नया सबेरा नेटवर्क
केराकत(जौनपुर) । माँझीघाट लखनऊ राजमार्ग पर स्थित सरायबीरु के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है जहाँ से पानी का निकाल न होने से बारिश का पानी इकठ्ठा होने से राहगीरों में काफी परेशानी हो रही है।जिसके विरोध में
केराकत कांग्रेस के द्वारा धान रोपते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गयी और नाराजगी जाहिर की गयी।कार्यक्रम का नेतृत्व लालता चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष केराकत व संचालन आज़ाद कुरैशी नगर अध्यक्ष केराकत व खुर्शीद आलम ने किया जिसमें आज़ाद कुरैशी ने कहा ज़रा सी बारिश होने पर सड़क जलमग्न होजाता है ।यहां न पानी की निकासी की व्यवस्ता है न कोई नाली की व्यवस्ता है और योगी जी का सत्ता में आते ही गढ्डा मुक्त का नारा दिए थे और हक़ीक़त में सड़कें गद्दा युक्त है अगर 1 महीने में सड़के दुरुस्त नही हुई तो हम कांग्रेस जन उग्र प्रदर्शन करने के बाध्य होंगे ।जिसमे मुख्य रूप से जानेआलम खान ,तबरेज खान ,नन्हे सोनकर ,राजा सूर्यबली ,दीपक साहू ,राम मूरत निषाद ,गुड्डू अंसारी ,सहीद अंसारी ,इरफान हाश्मी ,आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3A1Q7Hv
0 Comments