नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर के परिसर में स्थित पोखरे में सोमवार की सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र बबलू मिस्त्री निवासी रतनपुर थाना फूलपुर वाराणसी अपने साथियों के साथ त्रिलोचन महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आया था । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पुलिस प्रशासन के बार-बार मना करने के बावजूद वह गहरे पानी में नहाने चला गया। तभी अचानक वह डूबने लगा उसे डूबता देख लोग शोर मचाने लगे जब तक उसे लोग बचाते तब तक वह पानी में डूब गया। पुलिस इंस्पैक्टर सत्य प्रकाश सिंह मय हमराही मौके पर पहुंचकर शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iktFDi
0 Comments