नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। चाहे इसे विभाग की लापरवाही कहें या शिक्षक विधायकों की कमज़ोरी लेकिन सच तो यही है कि इसका खामियाजा एनपीएस से आच्छादित कार्यरत शिक्षक साथियों को भुगतते हुए आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उक्त बातें कहते हुए मा.शि. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने अवगत कराया कि पिछले कई वर्षों से एन0पी0एस0से आच्छादित शिक्षकों/कर्मचारियों के अंशदान सहित राज्यान्श भी संबंधितो के खाते में अंतरित नहीं कराए गए। कालांतर में प्रदेश सरकार द्वारा राज्यान्श को मय ब्याज अंतरित कराने के लिए निर्देश जारी किया गया। लेकिन विभाग द्वारा पहले राज्यान्श फिर उसके ब्याज को खातों में अंतरित करने का काम शुरू किया गया। इस प्रकार जो राज्यान्श और उसका ब्याज अभी तक भुगतानित नहीं हो सका है उस पर मिलने वाले ब्याज/लाभों से संबंधित शिक्षक/कर्मचारी वंचित हैं क्योंकि यदि समय से यह धनराशि उनके खाते में अंतरित हो गयी होती तो निश्चित रूप से शिक्षकों/कर्मचारियों को इससे फायदा हुआ होता। इस सम्बन्ध में पिछले दिनों रमेश सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी को एक पत्र लिखकर मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस आशय से निर्देशित करने की मांग की थी,जिसका संज्ञान लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी द्वारा बीते 17 अगस्त को मंडल के सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर एनपीएस का राज्यान्श और उसका ब्याज ससमय अंतरण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने मंडल स्थित जनपदों के पदाधिकारियों द्वारा इसे प्राथमिकता देते हुए कार्यालयों से सम्पर्क कर अंतरण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे कि शिक्षक साथियों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D5rrjA
0 Comments