Adsense

एन.पी.एस. का राज्यांश और ब्याज समय से हो अंतरित:रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

एन.पी.एस. का राज्यांश और ब्याज समय से हो अंतरित:रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। चाहे इसे विभाग की लापरवाही कहें या शिक्षक विधायकों की कमज़ोरी लेकिन सच तो यही है कि इसका खामियाजा एनपीएस से आच्छादित कार्यरत शिक्षक साथियों को भुगतते हुए आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उक्त बातें कहते हुए मा.शि. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने अवगत कराया कि पिछले कई वर्षों से एन0पी0एस0से आच्छादित शिक्षकों/कर्मचारियों के अंशदान सहित राज्यान्श भी संबंधितो के खाते में अंतरित नहीं कराए गए। कालांतर में प्रदेश सरकार द्वारा राज्यान्श को मय ब्याज अंतरित कराने के लिए निर्देश जारी किया गया। लेकिन विभाग द्वारा पहले राज्यान्श फिर उसके ब्याज को खातों में अंतरित करने का काम शुरू किया गया। इस प्रकार जो राज्यान्श और उसका ब्याज अभी तक भुगतानित नहीं हो सका है उस पर मिलने वाले ब्याज/लाभों से संबंधित शिक्षक/कर्मचारी वंचित हैं क्योंकि यदि समय से यह धनराशि उनके खाते में अंतरित हो गयी होती तो निश्चित रूप से शिक्षकों/कर्मचारियों को इससे फायदा हुआ होता। इस सम्बन्ध में पिछले दिनों रमेश सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी को एक पत्र लिखकर मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस आशय से निर्देशित करने की मांग की थी,जिसका संज्ञान लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी द्वारा बीते 17 अगस्त को मंडल के सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर एनपीएस का राज्यान्श और उसका ब्याज ससमय अंतरण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने मंडल स्थित जनपदों के पदाधिकारियों द्वारा इसे प्राथमिकता देते हुए कार्यालयों से सम्पर्क कर अंतरण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे कि शिक्षक साथियों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D5rrjA

Post a Comment

0 Comments