नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के चौराहा स्थित ऋषि तालाब में शनिवार को 21 वर्षीय एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की पहचान कस्बा के चौहट्टा मोहल्ला निवासी टीलठू नाऊ उर्फ तिलकधारी शर्मा की पुत्री उजाला के रूप में हुई है। बीते 18 अगस्त को यह युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में शिकायत की। युवती की तलाश में थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, कस्बा इंचार्ज हरिशंकर यादव अपनी टीम के साथ पूरे दिन रेलवे स्टेशन और आसपास के सभी संदिग्ध स्थानों पर खोजबीन किए लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से भी मामले का कई कारण पूछा तो वह हमेशा इंकार ही करते रहे। वहीं लोग इसके पीछे पारिवारिक प्रताड़ना बता रहे हैं। हालांकि पिता ने पुलिस से किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने की बात कहा। लेकिन पुलिस का मानना है कि यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध होता जा रहा है। मृतका का पिता गोला बाजार में सैलून चलाता है। आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति रही जिसकी वजह से 21 वर्षीय होनहार बेटी ने तालाब में कूद कर जान दे दिया। परिवार वालों द्वारा पुलिस से किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के दबाव से पूरा मामला संदेह के घेरे में आ गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि युवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3khujBD
0 Comments