नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन मुहिम के अंतर्गत बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने घर एवं प्रतिष्ठानों के नेम प्लेट पर बेटियों का नाम अंकित कर बोर्ड लगवाने की मुहिम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला महिला कल्याण अधिकारी सुश्री नीता वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत ''बेटियों से पहचान - नारी सम्मान'' थीम के अंतर्गत यदि हम अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को अपनी-अपनी बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाकर पहचान दिलाएंगे तो निश्चित ही इस कार्य से हम परिवार के महिलाओं और बेटियों को नई पहचान दे सकते हैं। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह के निर्देशन में अमित जायसवाल, श्रीमती शैलजा, प्रदीप सिंह, स्वर्णिमा जायसवाल,अर्चना सिंह, ध्रुव सुजाता जायसवाल, कृष्ण कुमार, प्रीति गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि ने अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगवाया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mtIPbQ
0 Comments