Adsense

आसरा योजना के तहत बन रहे आवासों का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

आसरा योजना के तहत बन रहे आवासों का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
थर्ड पार्टी जांच कमेटी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मडि़याहूं तहसील के काजीपुर में आसरा योजना के अन्तर्गत अपूर्ण अवस्था में पड़े आवासों का आकस्मिक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस के आर.ई. जय सिंह से 95 प्रतिशत धनराशि मिलने के बावजूद अभी तक आवास पूर्ण न होने के बाबत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा को गत वर्ष हुए थर्ड पार्टी जांच कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा पुन: थर्ड पार्टी कमेटी गठित कराकर प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अब तक कार्यदायी संस्था के द्वारा किये गये निर्माण की जांच कराने को भी कहा जिससे कार्यदायी संस्था के विरु द्ध अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।  आसरा योजना के अन्तर्गत 144 आवास स्वीकृत हुए थे। डूडा ने शासन से प्राप्त धनराशि रू. 691.78 लाख के सापेक्ष 95 प्रतिशत धनराशि रू. 657.19 लाख माह नवम्बर 2016 में ही कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस यूनिट 37 को उपलब्ध करा दिया था। कार्यदायी संस्था ने शासन के निर्देशानुसार कार्य न करा पाने की स्थिति में 24 आवासों का पैसा वापस कर दिया। इसके बावजूद अभी तक 120 आवासों का निर्माण कार्य अपूर्ण है। निरीक्षण के दौरान ई.ओ. संजय कुमार, बृजनन्दन स्वरूप, जेई रवि यादव आदि मौजूद रहे।

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : अनिल यादव, मैनेजमेंट गुरू, प्रदेश उपाध्यक्ष — उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन*
Ad

*PRASAD GROUP OF INSTITUTIONS JAUNPUR & LUCKNOW | Approved by AICTE & Affiliated to UPBTE, Lucknow | Admission Open for 2021-22 | POLYTECHNIC | स्कॉलरशिप पर एडमिशन प्राप्त करें। सीमित सीटें। (For all Category) + Electrical Engineering + Mechanical Engineering (Pro) + Computer Science & Engineering + Electrical Engineering (IC) + Civil Engineering | Mechanical Engineering (CAD) | Electronics Engineering | 75वां स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें | Contact us: 7408120000, 9415315566 | PUNCH-HATTIA, SADAR, JAUNPUR | 100% Placement through Virtual Interview*Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D0hPXt

Post a Comment

0 Comments