नया सबेरा नेटवर्क
थर्ड पार्टी जांच कमेटी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मडि़याहूं तहसील के काजीपुर में आसरा योजना के अन्तर्गत अपूर्ण अवस्था में पड़े आवासों का आकस्मिक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस के आर.ई. जय सिंह से 95 प्रतिशत धनराशि मिलने के बावजूद अभी तक आवास पूर्ण न होने के बाबत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा को गत वर्ष हुए थर्ड पार्टी जांच कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा पुन: थर्ड पार्टी कमेटी गठित कराकर प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अब तक कार्यदायी संस्था के द्वारा किये गये निर्माण की जांच कराने को भी कहा जिससे कार्यदायी संस्था के विरु द्ध अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। आसरा योजना के अन्तर्गत 144 आवास स्वीकृत हुए थे। डूडा ने शासन से प्राप्त धनराशि रू. 691.78 लाख के सापेक्ष 95 प्रतिशत धनराशि रू. 657.19 लाख माह नवम्बर 2016 में ही कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस यूनिट 37 को उपलब्ध करा दिया था। कार्यदायी संस्था ने शासन के निर्देशानुसार कार्य न करा पाने की स्थिति में 24 आवासों का पैसा वापस कर दिया। इसके बावजूद अभी तक 120 आवासों का निर्माण कार्य अपूर्ण है। निरीक्षण के दौरान ई.ओ. संजय कुमार, बृजनन्दन स्वरूप, जेई रवि यादव आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D0hPXt
Tags
recent