Adsense

आवास मिला नहीं, ज़मीन का हो गया मोहायदा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
दलित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
सरायख्खाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव निवासी दलित प्रहलाद राम ने क्षेत्र के एक दबंग जालसाज पर गंभीर आरोप लगाया है कि पीएम आवास दिलाने के बहाने उसकी चार बिस्वा जमीन को धोखे से मोहायदा करा लिया हैं। इस सम्बन्ध में थाना सरायख्खाजा, सीएम, डीएम, एसपी तथा उपनिबंधक सब रजिस्ट्रार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि देवकली गांव निवासी मुन्नीलाल यादव तथा दिलीप कुमार व संदीप कुमार यादव ने 13 अगस्त को उसके घर आकर उसे बताये कि हमे पांच हजार रु पए दो और मेरे साथ चलो तुम्हारा पीएम आवास योजना में आवास दिला देता हूं। दलित प्रहलाद राम उनके बहकावे में आकर पैसा दे दिया और उसके साथ चला गया।इसके पूर्व मे प्रहलाद राम ने एक साल पहले ही डीएम तथा सीएम से आनलाईन पंजीयन कराके पीएम आवास की मांग किया था जिसके जबाव में शाहगंज सोंधी के खंडविकास अधिकारी ने जांच कराके उसे आवास हेतु पात्र बताया है लेकिन आज तक उसे प्रधानमंत्री आवास नही मिला बल्कि उसकी जमीन पर आंख गड़ाये दबंगों ने दलित प्रहलाद राम के साथ धोखा कर उसकी जमीन को मोहायदा करा लिया। आशंका होने पर गांव के लोगों के साथ वहां लिवा गया जहां दबंगों ने दलित प्रहलाद राम को ले गये थे। जब उप निबंधक कार्यालय में जांच कराई तो मामला सामने आ गया। दलित प्रहलाद राम ने जब इसकी जानकारी के लिए कुछ लोगों के साथ उनके घर जाकर पूछ ताछ किया तो उसके साथ मारपीट व गाली गलौज कर भगा दिया। भुक्त भोगी ने इसकी जानकारी लिखित दिया तो थाना सरायख्खाजा प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर बासदेव को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने की बात कही है।

*आनन्द मार्ग जूनियर हाईस्कूल माधोपट्टी जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश प्रारम्भ। सम्पर्क करें डायरेक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : अनिल यादव, मैनेजमेंट गुरू, प्रदेश उपाध्यक्ष — उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z3reLB

Post a Comment

0 Comments