नया सबेरा नेटवर्क
लोक पहल संगठन का संगोष्ठी अभियान-पैसे से वोट खरीदने के प्रचलन से कमजोर हो रही लोक शक्ति: स्वामी चिन्मयानन्द
जौनपुर। मैनपुरी से शुरू हुआ लोक पहल का संगोष्ठी अभियान जिले के टीडी कॉलेज के बलरामपुर सभागार में सम्पन्न हुआ। यहां संयोजन डॉ अजय कुमार दुबे ने किया। मुख्य अतिथि विद्वान एवं तीन वि·ाविद्यालयों के कुलपति रहे प्रो. कीर्ति सिंह ने कहा कि संगोष्ठी का विषय ' राजनीति में जातिवाद और अपराधीकरण' वृहद है। मोदी और योगी के शासनकाल में इनका समूल नाश हो रहा है। प्रो. कीर्ति सिंह ने कहा कि आजकल सुनने देखने मे आ रहा है कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान को कुछ लोग बधाई दे रहे, मेरा मानना है कि ऐसे लोगों को अफगानिस्तान पहुंचकर तालिबानियों को बधाई देनी चाहिए। रहा सवाल जातिवाद का तो यह वाद में ही निहित है। प्रो. सिंह ने अपने तमाम संस्मरण सुनाए। इससे पूर्व काशी हिन्दू विवि के प्रो.सन्तोष सिंह, डॉ अजय कुमार दुबे आदि ने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय गृह राजमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द ने कहा कि जो काम मुगलों और अंग्रेजों ने किया वही काम गैर भाजपाई पूर्ववर्ती सरकारों ने किया। इन सभी ने लोक को कुचलकर तंत्र यानी व्यवस्था को मजबूत करके शासन किया। आम आदमी गरीब होता गया और ये राजा रानी बनते गए। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस के मुखियाओं का नाम लेकर उनकी सम्पत्ति का लेखाजोखा भी बताया। कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने यहां के लोगों की आस्था को चोट पहुंचाकर प्राकृतिक संपदा लूटी उसी तरह गैर भाजपाई सरकारों के मुखिया अपराधीकरण करते हुए राजनीति को जातिवाद में समेटा और लूटकर धन संचय किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3B0tiVg
Tags
recent