नया सबेरा नेटवर्क
मुगल और अंग्रेजों के काल में ही लोक को कुचलकर तंत्र के जरिए देश में प्राकृतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सम्पदा लूट की नींव पड़ गई थी
देश की आज़ादी के बाद गैर भाजपाई सरकारों के मुखिया देश, प्रदेश को लूटते रहे
यूपी में योगी आदित्यनाथ ने जातिवाद, अपराधीकरण को मिटाकर आम जनता यानी लोक को ताकतवर बनाया
जौनपुर। राम जन्म भूमि आंदोलन के अगुआ रहे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक यानी आमजन को मजबूत कर रहे हैं, अन्यथा अब तक पूर्ववर्ती सरकारों ने (गैर भाजपा) मुगलों और अंग्रेजों की तरह लोक को कुचलकर तंत्र मजबूत करके देश, प्रदेश को लूटने का काम किया। उन्होंने मुलायम और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहाकि इनके पास क्रमश: आठ हजार करोड़ और 40 हजार करोड़ की सम्पत्ति कहाँ से आई। शनिवार को लोक संगठन की ओर से टीडी कॉलेज के बलरामपुर सभागार में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। राम प्रसाद बिस्मिल के गृह क्षेत्र मैनपुरी से चिन्मयानन्द की अगुआई में लोक पहल की शुरु आत वहां के आलोक चौहान ने की जो बनारस होते हुए जौनपुर पहुंची। यह संगोष्ठी अभियान उत्तर प्रदेश के हर जनपद में चलेगा। चिन्मयानन्द ने कवि घाघ की पंक्ति 'उत्तम खेती, मध्यम बान का उदाहरण देते हुए कहा कि खेती सबसे उत्तम थी, चौथे नम्बर पर भिक्षा आती है जो विभिन्न दलों के लोग वोट भीख में मांगकर लोक की ताकत छीन लेते हैं और तंत्र मजबूत करके खुद का आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर लेते हैं। इसके बाद वह पांच साल आमजन की ओर नहीं ताकते हैं। उन्होंने कहाकि योगी सन्त हैं, इनकी कोई जाति नहीं, इनके परिवार के लोग आज भी छोटा व्यवसाय या नौकरी से जीवन यापन करते हैं। यही हाल मोदी का है। इनके लिए देश और प्रदेश के आमजन ही परिवार हैं। इन्हें पता है कि भगवान राम शबरी, जामवंत और कृष्ण ग्वालबाल के बीच रहकर जीवन यापन किए। उन्हें लोक पर भरोसा था तभी तो रावण और कंस का वध कर सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3y1JgMJ
Tags
recent