नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर/जौनपुर. बदलापुर तहसील सभागार में रविवार को होमगार्ड के जवानों द्वारा कम्पनी कमांडर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सेवा मुक्त सहायक कम्पनीकमांडर राकेशश्रीवास्तव व प्लाटून कमांडर धर्मनारायण मिश्र तथा जगदीश दुबे को सेवानिवृत्त होने पर ससम्मान विदायी दी गई जवानों के संग तहसील सभागार में मौजूद कम्पनी कमांडर अखिलेश सिंह ने सेवा निवृत्त साथीयों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र श्रीमद्भागवत गीता भेंट करते हुए उनके दीर्घायु की शुभ कामना की। सभागार में मौजूद सभी जवान बारी बारी से सहायक कम्पनी कमांडर सहित,सेवा मुक्त अन्य दो साथीयों को माल्यार्पण कर तिलक लगाया। ततपश्चात सेवा निवृत्त हुए राकेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में सेवाकाल के कुछ अविस्मरणीय घटनाओं की यादें ताजा करते हुए कहा कि सेवा काल में दो चीजें प्राप्त होती है पदोन्नति और विदायी। ईमानदारी एवं निष्ठभाव से कार्य करना जवानों का कर्तव्य है। साथ ही कहा कि मेरे कार्यकाल में मेरे आच रण कार्य से अगर किसी भाई को कोई कष्ट हुआ है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।।इस अवसर पर प्लाटून कमांडर धर्मेंद्रशर्मा एवं होम गार्ड के जवान अजयसिंह,शशिकान्त पाठक,मनीषसिंह, विनय कुमार मौर्य,कमलेशउपाध्याय,समरबहादुर यादव,माता प्रसाद यादव, गया राम प्रजापति,सन्तोष उपाध्याय,वंश राज, गिरिजा शंकर राम, मारकंडे सिंह, हरिनाथ यादव, राजेश सिंह, विनोद पांडे, दशरथ राम,संतलाल,सिमित सिंह,राम कुमारदुबे, सुरेन्द्रप्रतापसिंह,शेषनारायणगिरी, राजवकुमार उपाध्याय, पृथ्वी पति गुप्ता,कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zUODic
0 Comments