मन मचल रहा है संवेग से
तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली
हर चेहरे पर मुस्कुराहट मिली ।
सावन के फुहारों ने लुभा लिया
गर्मी ने भी शीतलता को पा लिया
पेड़ पौधे भी मानो खिलखिला गए
मानो महादेव उनसे मिलने आ गए ।
शिव की कृपा से मौसम में बदलाव आया
सूखी नदियों में फिर से बौछार आया
जिनमे जलीय जीव तड़पने लगे थे
उनमें जीवन का संचार आया ।
किसानों के मन लहलहाने लगे
वह अपने खेतों मे जाने लगे,
उनके चेहरे पर जो खिन्नता थी
वह समाप्ति की ओर जाने लगे ।
मानव के साथ पशु पक्षी भी दिखने लगे
जो प्रवासी थे वह भी अपनी तरफ मिलने लगे
मौसम में जरा सा बदलाव क्या आया
हर तरफ परिवर्तन दिखने लगे ।
– रितेश मौर्य
एम. ए. फाइनल, राज कॉलेज
मो. नं. 8576091113
0 Comments