नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम के आदेश के बाद भी पुलिस ने नहीं खुलवाई नाली
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में दबंगों द्वारा नाली पाटकर पानी रोके जाने से दो पक्षों में तनाव बढ़ गया और पानी के रुकाव से कई घर घिरे हुए हैं। एसडीएम के आदेश के बावजूद भी पुलिस ने पानी को नहीं निकलवाया जिससे दो पक्षों में तनाव बना हुआ है। राजेपुर गांव निवासी रामनाथ प्रजापति के घर के अगल-बगल दबंगों ने नाली पर मिट्टी पाटकर जल निकासी को रोक दिया। जिसके चलते वहां भारी जलजमाव हो गया और तीन घर में पानी घुसने लगा। घर व पशु पानी के चारों ओर घिरे हुए हैं। दबंगों ने नाली पर पाटी हुई मिट्टी पर नाद रखकर पशु बांधना शुरू कर दिए।इस बारे में रामनाथ प्रजापति ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रामनाथ का आरोप है कि आए दिन दबंग लोग धमकी देते हैं और अतिक्रमण बढ़ाते जा रहे हैं पानी के जलजमाव से मच्छरों की उत्पत्ति हो रही है। पीडि़त ने एसडीएम से गुहार लगाई थी जिसपर एक सप्ताह पूर्व एसडीएम ने सरायख्वाजा पुलिस को आदेश दिया कि तत्काल पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। लेकिन पुलिस एसडीएम के आदेश को भी अनदेखी कर रही है। उधर जलजमाव बढ़ता जा रहा है जिससे निकलने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D7R03D
Tags
recent