नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
छत्तीसगढ़। छतीसगढ़ की मिट्टी की महक आज चारों कोनों में महती है छतीसगढ़ में बहुत से हुनरमंद है जिन्होंने अपने हुनर के माध्य्म से आज छतीसगढ़ का नाम रोशन कर दिया है इसी कड़ी में जिदगीं फाउंडेशन की फाउंडर व डायरेक्टर श्रीमती डॉ यशा हिमांशू वेंगड ने भी अपने नाम के साथ छतीसगढ़ का नाम रोशन कर दिया है डॉ यशा वेंगड एक समाज सेविका है जिन्होंने पिछले 10 सालों में लगातार निशुल्क प्रणाली में दिव्यांग बच्चों के साथ किन्नर समुदाय व गरीब महिलाओं के रोजगार व शिक्षा के लिए कार्य किया है करोना काल मे भी अपनी संस्था के माध्यम से बहुत गरीब व कमजोर वर्ग के लोगो की सहायता की है छतीसगढ़ को यशा वेंगड ने राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर पिछले कई वर्षों से गौरवांवित करते आ रही है पर इस बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने जा रहा 29 अगस्त को भोपाल में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी बड़े लोग उपस्थित होंगे जहां पर डॉ यशा वेंगड को जिदगीं फाउंडेशन के सराहनीय कार्य व निशुल्क मन से किये गए सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा इस समाहरोह के आयोजक CBG EDU International जिनके द्वारा डॉ यशा को इटरनेशनल आइकॉन अवार्ड दिया जाएगा इस सम्मान के लिए डॉ यशा ने बजाज जी को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आज भी अच्छे और सच्चे लोग सच्चे कार्य को पहचानते हैं जिनकी वजह से ऐसे लोगो को सही प्लेटफार्म मिलता है जो सच्चे मन से कार्य कर रहे जो केवल सेवा दे रहे ना कि स्वयं की सेवा कर रहे हैं ऐसे लोगो का आज भी इस दुनिया मे होना हमारे लिए गर्व का विषय है ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3swKcro
Tags
recent