नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । महासेवा-महाराष्ट्र सोसाइटीज वेलफेयर एसोसिएशन पिछले डेढ़ साल से कोरोना के बारे जागरूकता और हाउसिंग सोसायटीज के महत्वपूर्ण विषयों को वेबीनार के जरिए लोगों को शिक्षित व जागरूक करने की मुहिम में लगा हुआ है। अब इस मुहिम में महासेवा को साथ मिला है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक काम करने वाली संस्था यूनिसेफ का। रविवार 22 अगस्त को एक वेबीनार आयोजित किया गया। जिसका विषय था –कोविड-19 में होम्योपैथी की भूमिका और दूसरा विषय था –विल-नॉमिनेशन और पिता की संपत्ति में बेटी का अधिकार, जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लोगों ने सुना-देखा और खूब सराहा। वेबीनार के संचालक और महासेवा के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि यूनिसेफ का साथ मिलने से और ज्यादा लोगों में जागरूकता बढायेगे और आने वाले दिनों में हम मुंबई और देश के एक्सपर्ट्स लोगों को इस डिजिटल प्लेटफार्म में जनता से रूबरू करवा जागरूक करने की मुहिम में और मजबूत कदम आगे बढ़ाएंगे। वेबीनार में मौजूद यूनिसेफ की ओर से देविका देशमुख ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के लिए हमारा महासेवा के साथ यह एक यूनिक पार्टनरशिप है जिसमें महासेवा और यूनिसेफ कोविद-19 और अन्य विषयों को लेकर जनजागृति अभियान शुरू किया, जिसमें हाउसिंग सोसायटीज में रहने वाले लोगों की जो अपेक्षा है वह समझ कर जागरूकता बढ़ायेगे। वेबीनार में मौजूद हाउसिंग गुरु व महासेवा के अध्यक्ष रमेश प्रभु ने कहा कि महासेवा और यूनिसेफ का गठबंधन जनजागृति क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान बनाएगा, आने वाले समय में अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे हाउसिंग सोसायटीज में रहने वाले लाखों लोगों को घर बैठे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी मिलेगी। महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य एवं एलोपैथिक और होम्योपैथिक के प्रसिद्ध डॉक्टर जसवंत पाटील ने बताया कि किस तरह पहली लहर में कोविड-19 के मरीजों को होम्योपैथी के जरिए बचाया गया। होम्योपैथिक का बड़ा रोल है कोविड-19 में और अन्य बीमारियों में इसके लिए लोगों में जनजागरूकता होना जरूरी है। सीए विमल पुनमिया ने विल और नॉमिनेशन और पिता की संपत्ति में बेटी का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि ऐसे वेबीनार के जरिए इस कोरोनाकाल में लोगों को घर बैठे ज्ञान और जागरूकता मिल रही है। यह बहुत अच्छा उपक्रम है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zdCDbw
Tags
recent