नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। नगर पंचायत के वार्ड नं. 15 में सब्जी मंडी के पास स्थित खाद,बीज भण्डार की दुकान को एसडीएम के निर्देश पर कृषि सहायक अधिकारी बदलापुर सतईराम यादव ने सीज किया। गुरूवार क ो उपजिलाधिकारी संजय मिश्रा व तहसीलदार मृदला दुबे ने अपनी टीम के साथ पहंुचकर बीज भण्डार के मालिक द्वारा स्टॉक रजिस्टर ,आदि की मांग की। मौके पर नहीं दिखाने जाने व समुचित उत्तर न देने के कारण टीम के निर्देश पर दुकान को सीज कर दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2W77A2Z
Tags
recent