नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रेक्षागृह में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा पूर्वांचल सम्मेलन शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पूर्वांचल के बलिया कौशांबी, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित जिले के नवनियुक्त सभी तहसीलों के तहसील संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण उपजिलाधिकारी सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल द्वारा किया गया। साथ ही प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक भगवान प्रसाद उपाध्याय और प्रांतीय मुख्य महासचिव सच्चिदानंद मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। माल्यार्पण तथा शपथ पत्र दिनेश टंडन, महिला थानाध्यक्ष किरन मिश्रा एवं विमल प्रताप सिंह समाजसेवी ने देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, विनोद पाल, सूरज विश्वकर्मा, महेश पाल, परमेंद्र यादव, शिवम सिंह, सत्यम सिंह, विवेक, जनार्दन गौड़, अभिषेक मौर्या, सत्यम प्रजापति, सूरज जायसवाल, विकास यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AHHWk1
Tags
recent