मीरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

मीरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय मीरगंज पुलिस द्वारा जरौना नरवा (छौनिया) गांव के नहर पर बने पुल के पास से शनिवार को भोर में हुए पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी के पैर में गोली लगने घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के जरौना नरवा (छौनिय) गांव के नहर पर बने पुल के पास एक अपराधी शनिवार के भोर में पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहा था। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया गया। अपराधी की पहचान चौकी कला निवासी आशीष शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला थाना मीरगंज के रूप में हुई। आशीष के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशीष के ऊपर 26 से अधिक मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज है। इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। अपराधी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस और जेब से 1200 रुपए नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राणा प्रताप, जंघई चौकी इंचार्ज हरि नारायण पटेल, कांस्टेबल रामजनम यादव, नौशाद हुसैन, अंगद बाबू, मनीष शामिल रहे।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*प्राथमिक विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CKjpN0
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534