नया सबेरा नेटवर्क
गभिरन, जौनपुर। युवा सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कुल 70 टीमों को बालीवाल और नेट देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन के चतुर्दिक विकास का मुख्य घटक है। इससे स्वस्थ व तन के साथ-साथ मन और मस्तिष्क भी एकाग्र होता है। श्री यादव ने कहा कि युवा शक्ति ही देश का वास्तविक कर्णधार है। यह जिस दिशा में जाता है, पूरा देश उसी राह पर चलने को विवश हो जाता है। उन्होंने कहा कि सभी युवा खेल के साथ-साथ शैक्षिक उन्नति को भी दृष्टिगत रखें। इस मौके पर लक्ष्मी शंकर यादव, सूबेदार यादव, प्रदीप यादव, कुलदीप, तालुकदार, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jn5fK0
0 Comments