नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अर्सिया गांव निवासी हत्यारोपी वांछित अभियुक्त सभाजीत यादव पुत्र राजपति यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गौरतलब है कि 2अगस्त की रात को उक्त गांव निवासी राजेन्द्र उर्फ सुकुड़ी को गांव के हीं सभा जीत यादव व जगदीश वि·ाकर्मा ने पीटकर जख्मी कर दिया था, जख्मी हालत में इलाज के दौरान अस्पताल में राजेन्द्र की मौत हो गयी थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय,उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौरसिया तथा हेड कान्स्टेबल मुकेश यादव व कांस्टेबल राजू यादव तथा मनीष कुमार के साथ पहुंचकर सरकारी देशी शराब की दुकान से वांछित अभियुक्त सभाजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। साथ हीं गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद कर लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fLWLd4
Tags
recent