नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बोरीवली पूर्व के कार्टर रोड नंबर 2 पर स्थित श्याम भवन चाल के पास समाजसेवी बाबू कलर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सहयोगी प्रफुल्ल वाघेला, आपू भाई मकवाना, आचार्य धर्मेंद्र मिश्र, लीलावती सोनावणे, चरण सिंह यादव ,राजकुमार यादव, राम मिश्रा, गुड्डू तिवारी, हसमुख भाई ,अरुणा ताई , जयराम साहनी ,राकेश त्रिपाठी ,पूरव गांधी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इस अवसर पर समरस फाउंडेशन द्वारा छोटे विद्यार्थियों को एग्जाम पैड, नोटबुक और चॉकलेट वितरित किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xOXkcg
Tags
recent