नया सबेरा नेटवर्क
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज दौरे पर पहुंचे AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है। ओवैसी ने कहा कि बाहुबली नेता अतीक अहमद प्रयागराज से एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले ओवैसी अतीक अहमद के घर भी गए थे और वहां लंच भी किया था। ओवैसी के ऐलान के वक्त मंच पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी मौजूद थीं।
ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है, ऐसे में उन्हें अपनी पार्टी के लिए किसी बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश है। इससे पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन AIMIM में शामिल हुई थीं। हाल ही में ओवैसी गुजरात दौरे पर गए थे और साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से मिलने की इच्छा जताई थी। हालांकि प्रशासन ने उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी थी।
बाहुबली नेता अतीक अहमद की प्रयागराज में काफी पैठ है। वह प्रयागराज पश्चिम से पांच बार लगातार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी से वह फूलपुर से सांसद भी रह चुके हैं। माफिया घोषित किए जाने के बाद से अतीक के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है। अब तक कई संपत्तियां जब्त और कुर्क की जा चुकी हैं।
इस देश में बचा हुआ मुसलमान अपने लोगों को साथ लेकर सेक्युलर भारत में मजहब की राजनीति करना चाहता है तो हिंदुओ को भी ऐसी राजनीति करने का पूर्ण अधिकार है और उसे करना ही चाहिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3i6Uf2B
Tags
recent