नया सबेरा नेटवर्क
भिंड । सम्राट मिहिर भोज की विवाद का असर मुरैना के बाद अब भिंड में भी दिखाई देने लगा है। मुरैना में यात्री बसों में तोड़फोड़ के बाद शुक्रवार को भिंड में भी यात्री बसों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर क्षत्रिय और गुर्जरों के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले तक यह विवाद सिर्फ ग्वालियर में देखा जा रहा था, लेकिन इसके बाद इसकी आंच मुरैना तक पहुंची। गुरुवार को मुरैना में गुर्जर समुदाय के लोगों ने सड़कों पर यात्री बसों में जमकर तोड़फोड़ की थी। इसका असर शुक्रवार को भिंड में भी देखने को मिला।
भिंड में गोहद चौराहा थाना इलाके के डांग पहाड़ के पास और मालनपुर थाना इलाके के हनुमान चौराहे के पास दो यात्री बसों में गुर्जर समाज के लोगों ने तोड़फोड़ की। इसमें यात्री बस के अंदर बैठे हुए यात्री भी घायल हो गए। तोड़फोड़ करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि गोहद चौराहा थाना और मालनपुर थाना पुलिस ने दोनो ही मामलों में नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिहिर भोज की जाति को लेकर विवाद की शुरुआत ग्वालियर से हुई। ग्वालियर के चिरवाई नाके पर पिछले दिनों सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा में लगी हुई पट्टिका पर सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताया गया। यहीं से विवाद शुरू हो गया। क्षत्रिय समाज मिहिर भोज पर अपना आधिपत्य जमा रहा है। वहीं गुर्जर समाज भी मिहिर भोज के गुर्जर होने का दावा कर रहा है।
.
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kGP3UF
0 Comments