नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। दि कुर्ला नागरिक सहकारी बैंक के कुर्ला पश्चिम कोहिनूर मॉल स्थित मुख्यालय के सभागार का नाम कै. नरेंद्र पाटील सभागार किया गया। इसका उदघाटन आरटीआई कार्यकर्ता और सदस्य अनिल गलगली के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष महेंद्र बनगर, उपाध्यक्ष दिनकर खोपडे, वरिष्ठ निदेशक तुकाराम धोंडे, विठ्ठल वीरकर, किसन मदने, धोंडिबा पाटणे, विनायक गाढवे, गोविंद वीरकर, चंद्रकांत पवार, गोपाल आंबराले, दादासो पुकले, स्मिता वीरकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशिकांत अभंग, प्रमोद काकडे उपस्थित थे। इसके अलावा बैंक के संस्थापक नरेंद्र पाटील, इंद्रवर्धन ओझा और द्वारकानाथ चिटणीस की प्रतिमा का लोकापर्ण किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yBri41
0 Comments