नया सबेरा नेटवर्क
मिस्टर फेयरवेल शशांक और मिस फेयर वेल रिंकी को चुना गया, उन्हें ताज पहना कर सम्मानित किया गया
जौनपुर। अशोक सिह फार्मेसी कालेज महरूपुर में शुक्रवार को आयोजित डी. फार्म अंतिम वर्ष के छात्रों के लिये फेयरवेल का आयोजन किय़ा गया। जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूवात श्री गणेश वन्दना से की गयी। स्वागत गीत रिया सोनी ने गाया। संस्थान के रजिस्ट्रार उमाकान्त गिरि ने अंतिम वर्ष के छात्रों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि इस वर्ष संस्थान के कुल 75 छात्र छात्रा फार्मासिस्ट के रूप में कालेज से निकल कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनायेंगें तथा फार्मेसी के क्षेत्र में अपना एवं कालेज का नाम रोशन करेगें। वर्ष 2021 के कालेज टापर स्मृति सिंह (प्रथम) उमैर खान (द्वितीय) शशांक यादव (तृतीय) को संस्थान के प्राचार्य डा. जयन्त कुमार मौर्य द्वारा एकडमिक स्टार एवार्ड से सम्मानित किया गया। आयुष को मिस्टर परफेक्ट कृष्णा कुमार को स्टूडेन्ट आफ द इयर एवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस कोरोना काल की लड़ाई में फार्मासिस्टो ने अहम भूमिका निभाई। ज्यूरी कमेटी में लक्ष्मी यासमीन, प्रज्ञा मिश्रा, आदित्य , कौस्तुभ , कुलसुम, आदर्श पाठक रहे। कार्यक्रम का संयोजन लक्ष्मी यासमीन तथा प्रज्ञा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन बी.फार्म प्रथम वर्ष के शिवानी एवं अंकुर ने किया। इस अवसर पर उमेश सिंह, नितेश बरनवाल, दिवाकर सिंह, प्रदीप यादव, सुबाष पाल , पूजा सिंह, अराधना सिंह आदि लोग रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tSO6LR
0 Comments