Adsense

यूटा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

यूटा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर भ्रष्टाचार प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर द्वारा शिक्षकों से धन उगाही से संबंधित ऑडियो वायरल होने एवं संबंधित खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने से बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है, ऐसे में इन को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उक्त प्रकरण की जांच उप जिला अधिकारी स्तर से करवाने की मांग की। विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों की संलिप्तता के कारण शिक्षकों से वेतन बिल का कार्य लिया जा रहा है। बकाए वेतन के नाम पर वेतन बिल बना रहे शिक्षकों द्वारा अवैध धन वसूली की जा रही है जबकि हर विकासखंड में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखाकार नियुक्त है। ऐसे में बिल का कार्य जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में शिक्षकों से ना करा कर संबंधित लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर से ही कराया जाए। इस मौके पर जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण तिवारी,जिला प्रवक्ता यूटा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राय साहब सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. हेमंत सिंह , यशवंत सिंह , प्रमोद शुक्ला रोहित यादव, विजय यादव, प्रभाकर उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे।

*Ad : PRASAD GROUP OF INSTITUTIONS JAUNPUR & LUCKNOW | Approved by AICTE, PCI & Affiliated to Dr. APJAKTU/UPBTE, Lucknow | # B.Tech ◆ Electrical engineering ◆Mechanical engineering ◆ Computer Science & engineering # MBA ● Fee - 10,000/-(on scholarship Basis)<नोट- पॉलिटेक्निक किये हुए विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। > Contact: B.Tech/MBA 9721457570, 9628415566 [ Email: prasad_institute @rediffmail.com, Website: www.pgi.edu.in] # प्रसाद पॉलिटेक्निक, जौनपुर ● कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ◆ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आई.सी.) ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( प्रोडक्शन ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड) ■ सिविल इंजीनियरिंग # 100% Placements # B.Pharm & D. Pharm # सभी ब्रान्चों की मात्र 30-30 सीटों पर स्कॉलरशिप पर एडमिशन उपलब्ध है। स्कॉलरशिप पर एडमिशन के लिए सम्पर्क करें- 09415315566 # Contact us:- 07408120000, 7705803387, 7706066555 # PUNCH-HATTIA SADAR, JAUNPUR*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूं वाले) वापसी में 0% कटौती. 75% (18kt.) का ही दाम लगेगा. 91.6% (22kt.) हैं तो (22kt.) का ही दाम लगेगा. विनोद सेठ अध्यक्ष — सराफा एसोसिएशन मड़ियाहूं वाले, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी — भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूं. मो. 9918100728, राहुल सेठ, मो. 9721153037. के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर*
Ad



*शुद्ध तेल व सही माप की 100% गारंटी के साथ, पेट्रोल पंप वही व्यवस्थाएं नई. एक बार अवश्य पधारें. चौरसिया फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर. प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, मो. 9473628123, 7007257621*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zlPRlS

Post a Comment

0 Comments