नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर भ्रष्टाचार प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर द्वारा शिक्षकों से धन उगाही से संबंधित ऑडियो वायरल होने एवं संबंधित खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने से बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है, ऐसे में इन को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उक्त प्रकरण की जांच उप जिला अधिकारी स्तर से करवाने की मांग की। विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों की संलिप्तता के कारण शिक्षकों से वेतन बिल का कार्य लिया जा रहा है। बकाए वेतन के नाम पर वेतन बिल बना रहे शिक्षकों द्वारा अवैध धन वसूली की जा रही है जबकि हर विकासखंड में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखाकार नियुक्त है। ऐसे में बिल का कार्य जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में शिक्षकों से ना करा कर संबंधित लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर से ही कराया जाए। इस मौके पर जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण तिवारी,जिला प्रवक्ता यूटा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राय साहब सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. हेमंत सिंह , यशवंत सिंह , प्रमोद शुक्ला रोहित यादव, विजय यादव, प्रभाकर उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zlPRlS
0 Comments