नया सबेरा नेटवर्क
लायन्स क्लब पवन ने किया रक्तदान
जौनपुर। लायन्स क्लब पवन द्वारा रक्तदान पखवाड़े के अन्तर्गत शनिवार को आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार में रक्तदान शिविर संस्था अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें संस्था सदस्यों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मंडल डायबिटीज़ चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि लोग अक्सर ब्लड डोनेट करने से कतराते हैं, जबकि हकीकत यह है कि ब्लड डोनेट करने के तमाम फायदे हैं। इससे जहां एक तरफ जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, वहीं खुद को भी तमाम तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है। ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी भी तरह की कमी नहीं होती और शरीर की नि:शुल्क जांच भी हो जाती हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पवन जायसवाल ने कहा कि रक्त का दान शरीर के लिए लाभदायक है। रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है। नियमित रक्तदान करने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है। हार्ट अटैक होने की आशंका कम रहती है। इस मौके पर सचिव विनय कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष अशोक वि·ाकर्मा, अनुराग मौर्या, धर्मेन्द्र रघुवंशी सुरेन्द्र प्रधान, ज्ञान सिंह, डा सूरज जायसवाल, विजय मौर्य आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lBAYXP
Tags
recent