Adsense

बसपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहींः इंद्रजीत | #NayaSaberaNetwork

बसपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहींः इंद्रजीत | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का जनादेश यात्रा जौनपुर पहुंचा। नगर के हिन्दी भवन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बसपा में दलितों का शोषण है। वहां कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। वहीं भाजपा में दलित पिछड़े समाज के जो भी नेता हैं वे सिर्फ स्टेचू की तरह हैं। वे अपने समाज की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि जनता 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये चुनाव का इंतजार कर रही है। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित समाज की हत्या बहुत हुई लेकिन एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। इस मौके पर विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, जगदीश सोनकर, लकी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, अरशद खाँ, श्रद्धा यादव, जगदीश नरायन राय, राजबहादुर यादव, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संजय सरोज, शकील अहमद, श्रवण जायसवाल, दीपचंद राम, पप्पू रंधुवशी, रुक्सार अहमद, पूनम मौर्या, दीपक गोस्वामी, शिवजीत यादव, गुड्डू सोनकर, भानु प्रताप मौर्या, मालती निषाद, शेखू खाँ, अलमाश, कमालुद्दीन अंसारी, आरिफ हबीब, सिमा खाँ, सोनी यादव आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

*शुद्ध तेल व सही माप की 100% गारंटी के साथ, पेट्रोल पंप वही व्यवस्थाएं नई. एक बार अवश्य पधारें. चौरसिया फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर. प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, मो. 9473628123, 7007257621*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lyilnw

Post a Comment

0 Comments