नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बीते बुधवार को अचानक शुरू हुई तेज बारिश के बाद यूपी के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी सहित राज्य के 2 दर्जन से अधिक जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने मौजूदा हालातों को देखते हुए यूपी के 29 जिले यानी लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुलतानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद व औरैया जिले के लिए रेड व येलो एलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 16 व 17 सितम्बर के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में 17 सितंबर तक 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ तेज बारिश की उम्मीदें लगाई जा रही है।
लखनऊ में लगातार हो रही तेज बारिश, कई इलाके जलमग्न
राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बुधवार रात से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। यह बारिश गुरुवार दोपहर तक जारी रही है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के अलीगंज, जानकीपुरम, इंदिरानगर, मड़ियांव, विकासनगर समेत 2 दर्ज से अधिक इलाके जलमग्न हो चुके हैं। इन इलाकों में सड़के पूरी तरह तालाब का रूप ले चुकी हैं, जिससे लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nBaVTi
0 Comments