मेदांता अस्पताल के डॉक्टर गणेश सेठ रहेंगे उपालब्ध
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब दिल की बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें बड़े सेंटर नहीं दौड़ना पड़ेगा।
अब आपके आपने शहर के डाक्टर जो की मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में कार्यरत वरिष्ठ एवं सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ गणेश सेठ (डीएम कार्डियोलॉजी) प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को हर महीने आशादीप हॉस्पिटल अहियापुर मोड़ ,सदर जौनपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। अभी तक जौनपुर वासियों को इन बीमारियों के परामर्श एवं इलाज के लिए लखनऊ या दिल्ली जाना पड़ता था। अब से स्वास्थ्य परामर्श सेवा हर महीने उपलब्ध रहेगी। आगे आने वाले समय में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ऐसे ही और बीमारियों के सुपरस्पेशलिटी स्पेशलिस्ट की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ.गणेश सेठ ने बताया यदि परिवार माता-पिता, भाई, चाचा या दादा-दादी, को अगर 60 वर्ष की आयु से पहले दिल की बीमारी हुई है, तो आपको भी इस बीमारी से जल्दी पीडि़त होने की आशंका लगभग 10 गुना अधिक होती है।पुरुष के लिए 45 वर्ष से ज्यादा, और महिलाओं के लिए 55 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है।व्यस्त जीवन शैली के कारण अनियमित आहार, जंक फूड खाना, या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है।मेदांता मार्केटिंग हेड अलोक खन्ना ने बताया ,प्रति दिन बड़ी संख्या में जौनपुर से मरीज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में आते हैं। मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा जौनपुर में ओ.पी.डी. शुरू करने का उद्देश्य ऐसे रोगियों को जौनपुर में ही परामर्श देना है ,व ऐसे रोगी जो सेकंड ओपीनियन के लिए लखनऊ,दिल्ली का रुख करते हैं उन्हें घर बैठ ये सुविधा प्राप्त कराना है।आशादीप हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. वी. एस. उपाध्याय का कहना है कि वाराणसी मंडल का मुख्यालय होने की वजह से जौनपुर व आसपास के ज़िलों के मरीज़ बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन कुछ विशेष सुविधायें जब नहीं मिल पाती हैं, तो उन्हें लखनऊ लेकर जाना पड़ता है। इसी क्रम में अब आशादीप हॉस्पिटल में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ से वरिष्ठ हृदय रोग रोग के डॉक्टरों द्वारा ओपीडी सेवा प्रदान की जाएगी ,यह जिले के लिए गर्व की बात है।डा उपाध्या ने वासियों को इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आग्रह किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2VW2eYk
0 Comments