नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण जी उत्तर/ एफ उत्तर विभाग में विभागीय उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में हिंदी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ उत्तर/ जी उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटिल तथा स्नेहलता डुंबरे ने विभाग निरीक्षक जगदीश एन. गायकवाड की उपस्थिति तथा उनके उत्तम आयोजन- नियोजन में किया। सर्व प्रथम ऑनलाइन दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदन का कार्य शिक्षक विनोद कुमार शुक्ल के तत्त्वावधान में संपन्न किया गया। स्वागत गीत शिक्षिका सोनिया ने अतिशय मधुर स्वर -लय के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी गुणवंत शिक्षक राम कुमार राय ने प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली , वरिष्ठ साहित्यकार- शिव पूजन पाण्डेय तथा पूर्णिमा पांडेय ने हिंदी दिवस कार्यक्रम में अपने मार्गदर्शन के माध्यम से हिदी को राष्ट्रीय स्तर पर राज भाषा तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक बोली जाने वाली द्वितीय क्रमांक की भाषा का दर्जा स्वीकृत करते हुए हिंदी भाषा की महत्ता , गुणगान तथा यशोगान किया तथा इसे अत्यंत ही सरल, सहज, मृदुल तथा जन-जन की भाषा से विभूषित तथा अलंकृत भी किया। इस अवसर पर एफ उत्तर/ जी उत्तर विभाग के अधिकांश विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस के अवसर पर अपने वक्तृत्व, गीत, काव्यपाठ, एकांकी, संवाद, आत्मकथा, हिंदी कथा गोष्ट, दोहे , चौपाइयाँ प्रस्तुत कर हिंदी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहभाग किया। शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में दुर्गा प्रसाद हटवार, रवींद्र पाटील, नवीन कारेमोरे तथा मुख्याध्यापक प्रतिनिधि के रूप में विनोद कुमार मिश्रा, लीलावती सिंह तथा पुष्पा कोली सहित शिक्षा तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने कुशल वक्तृत्व तथा काव्य पाठ के माध्यम से हिंदी दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम के आयोजन, नियोजन/संयोजन तथा क्रियान्वयन में जी उत्तर, एफ उत्तर विभाग के सभी मुख्याध्यापक / इंचार्ज हवालदार एस.सिंह सहित अधिकाधिक शिक्षकों व शाला व्यवस्थापन समितियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। ऑन लाईन हिंदी दिवस कार्यक्रम में 200 सेअधिक विद्यार्थियो तथा आमंत्रित अतिथियों ने सक्रिय सहभाग लिया। सहभागी सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा आमंत्रित अतिथियों को ऑनलाइन लाल गुलाब, तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम का तंत्र स्नेही क्रियान्वयन शिक्षक कुशल वर्तक, राजन राठोड, अवकाश गजापुरे ने किया जबकि सूत्र संचालन शिक्षक अरविंद सिंह ने कुशलतापूर्वक संपन्न किया। आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक मनीष रामटेके ने व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hAcaOV
0 Comments