नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज के नवनिर्मित सभागार, जिसका नामकरण संस्थापक प्रधानाचार्य स्वर्गीय मथुरा सिंह के नाम पर रखा गया है, उक्त सभागार में शुक्रवार को एडी बेसिक वाराणसी अवध किशोर सिंह के नेतृत्व व खंड शिक्षा अधिकारी, सिरकोनी की अध्यक्षता में सिरकोनी ब्लॉक के हेड मास्टर की बैठक हुई। जिसमें कायाकल्प,डीबीटी, प्रेरणा लक्ष्य, स्वच्छता अभियान ,कोविड प्रोटोकॉल आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना से सभी स्कूलों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर स्कूलों का डेवलपमेंट प्लान तैयार करे। बयालसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nm1hC3
0 Comments