नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। सोंधी विकास खंड के ज़र्रों गावं में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित वैक्सीन शिविर में शुक्रवार को 275 पुरु ष व महिलाओं को कोविड का टीकाकरण हुआ जबकि की पांच दर्जन लोगों को बैरंग वापस जाना पड़ा। शिविर का आयोजन पक्का पोखरा हनुमानजी मंदिर परिसर में उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद यादव ने वेक्सीनेशन कराके किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ररमेश चंन्द्रा के नेतृत्व में किया गया। वैक्सीन केन्द्र पर वैक्सीन लगाने वालों की भारी भीड़ लगी रही। शिविर में वैक्सीन खत्म होने से करीब साठ लोगों को वापस जाना पड़ा। कार्यक्रम में सीएचओ राकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग की सुनीता मौर्य, प्रतिभा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर बबलू सारंग, पूर्व प्रधान समर बहादुर यादव, राधेश्याम, जय हिन्द साह,ू घनश्याम तथा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3B4LZrk
Tags
recent