नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा वन डे, वन डिस्टिक, वन एक्टिविटी के अंतर्गत पीस पोस्टर कांटेस्ट का कार्यक्रम शुक्रवार को तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज टीडीएमसी स्कूल बनरहियाबाग व विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल जफराबाद पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एक अक्टूबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। उसी मौके पर शुक्रवार को टी.डी.एम.सी. व विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक पोस्टर बनाए। पीस पोस्टर के माध्यम से बच्चों ने शांति व वि·ा एकता को बखूबी दर्शाया। इस कार्यक्रम में कुल 310 बच्चों ने भाग लिया। अध्यक्ष जयकृष्ण साहू ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई व सराहना की उन्होंने कहा कि बच्चों के इस प्रयास से शान्ति और एकता के माध्यम को हमें पूरे विश्व में फैलाना चाहिये। कालेज के प्रिंसिपल अर्चना सिंह व ·ोता राय ने बच्चों को पोस्टर बनाने के नियम और शर्तों के बारे में जानकारी दी और बताया कि बनाए गए पोस्टर में से 3 बेस्ट पोस्टर्स पूरे इंडिया से चुने जाएंगे और उसे इंटरनेशनल में भेजा जाएगा। कार्यक्रम संयोजक दिलीप सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर को देखकर कहा बच्चों को तो केवल बताने की जरूरत होती है। सारी इमेजिनेशन तो उनके अंदर ही होती है। उसी को आज उन्होंने पोस्टर के माध्यम से उतारा है। सचिव प्रदीप सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अजीत सोनकर, अतुल सिंह, विष्णु सहाय, कौशल त्रिपाठी, संजय जयसवाल, दीपक साहू व सभी स्कूल टीचर्स आदि ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3m9QBWM
Tags
recent