नया सबेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर बाईपास पर जिवली गांव के पास हुआ हादसा
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे से सटे जिवली गांव के पास बाईपास पर शुक्रवार की सुबह सेना भर्ती में तैयारी के लिए दौड़ लगाने निकले दो युवक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार चोरसन्ड गांव निवासी कौशल पुत्र राजेन्द्र वि·ाकर्मा 21 तथा आदित्य पुत्र लक्ष्मी वि·ाकर्मा 22 चचेरे भाई थे। वे सेना में भर्ती के लिए रोज सुबह शाम गौराबादशाहपुर बाईपास पर दौड़ लगाने की प्रैक्टिस करते थे। रोज की भांति शुक्रवार की सुबह भी वह घर से लगभग साढ़े चार बजे दौड़ लगाने निकले तथा 5 बजे के आसपास जिवली मोड़ पर पहुंच गए और वापस घर की तरफ आने के लिए दौड़ लगाना शुरु ही किए थे कि तभी पीछे की तरफ से आई तेज रफ्तार ट्रक दोनों को कुचलते हुए निकल गई। घटना में कौशल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल आदित्य को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस ने मौके पर मृत कौशल के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3A0rkTQ
Tags
recent