नया सबेरा नेटवर्क
पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापारी की पीटकर की गई हत्या दुर्भाग्यपूर्ण
सिकरारा,जौनपुर। उत्तर प्रदेश में आये दिन हत्या, छिनैती, अपहरण, बलात्कार, चोरी की बढ़ रही घटनाओं से व्यापारी वर्ग, आमजनता में भय का माहौल है। ऐसे में सरकार लोगों को सुरक्षा देने का किस तरह से दावा करती है। आज प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जो शासन प्रशासन के मुँह पर एक तमाचा है। उक्त बातें उत्तरप्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी के पूर्व वाराणसी मंडल महासचिव व युवा समाजसेवी शिवप्रसाद अग्रहरि ने क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक अपराधियों का तांडव चलता था, लेकिन अब जनता की सेवा भाव व सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे कुछ पुलिस कर्मी भी आश्चर्यजनक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है गोरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा निर्मम पिटाई के बाद कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत हो गई, जो अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को गंभीर होकर निष्पक्ष तरीके से पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। श्री अग्रहरि ने कहा कि आज इस घटना के बाद से खाकी शर्मसार हो गई है, लोगों को वास्तव में यह वि·ाास नहीं हो रहा है कि लोगों की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस कर्मी ही एक व्यापारी के जान के दुश्मन बन गए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WuuXDK
Tags
recent