नया सबेरा नेटवर्क
विगत कई वर्षों से शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्षरत है संगठन
मडि़याहूं,जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अध्यक्ष विशाल सिंह, संतोष सिंह व दिवाकर चौहान के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकों नें पुरानी पेंशन बहाली सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मडि़याहूं विधायक डॉ लीना तिवारी को उनके आवास पर सौंपा। शिक्षक प्रतिनिधियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से संगठन शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर संघर्षत है, उसी के क्रम में पूरे प्रदेश में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित करके दिया जा रहा है। मडि़याहूं अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह ने कहा कि हम अपनी वाजिब माँगो जैसे पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति को दूर करने, कैशलेस चिकित्सा, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के अध्यापक पद पर समायोजन, पदोन्नित जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं लेकिन सरकार हम शिक्षकों के प्रति असंवेदनशील हो गई हैं। किंतु अब हमारा आंदोलन हमारी माँगो के पूरा होने तक जारी रहे गा। इस अवसर पर मंत्री प्रदीप सूर्या, सुभाष बिंद, संगठन मंत्री विजय शंकर, सोमेन्द्र त्रिपाठी, श्रीपाल सिंह, शशांक मिश्र जय प्रकाश सहित कई शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/310Q3vj
0 Comments