नया सबेरा नेटवर्क
सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने शालू सोनी को किया सम्मानित
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन एवं त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति 3 के तहत टीडी इंटर कॉलेज सभागार में नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं मेंस्ट्रअल हाइजीन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2020 में चयनित शालू सोनी तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली डॉ स्पृहा सिंह एवं डॉ रजनी चौरसिया को नारी शक्ति सम्मान से विभूषित किया गया। इस अवसर पर शालू सोनी ने कहा कि आज समाज की सोच बदल रही है। अब वह समय नहीं रहा, जब बेटियों के पैदा होने पर अफसोस किया जाता था।
आज लगातार प्रयास से लडि़कयां प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी हमें अपने प्रयासों में कमी नहीं करनी चाहिए तथा निरंतर कठिन प्रयास से ही जीवन में सफलता मिलेगी। महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभ लेते हुए निरंतर शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ते रहना चाहिए। डॉ स्पृहा सिंह एवं डॉ रजनी चौरसिया ने किशोरियों की जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान किया तथा कहा कि माहवारी स्वच्छता ही नारी स्वास्थ्य का मूल मंत्र है। तसनीम जैदी, सुजाता जायसवाल, शीला राय एवं सुहानी शाह ने बालिकाओं में नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया।
संचालन संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता तथा आभार महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। आयोजक प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह एवं संयोजक डॉ उदय सिंह ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BlzpTQ
Tags
recent