नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत सुरैला गांव में मंगलवार की रात शरारतीतत्वों द्वारा हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बुधवार प्रात: ग्रामीणों ने देखा तो आक्रोशित हो गये। सूचना पर एसओ संतोष पाठक मय फोर्स पहुंच गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचाने वाले ऐसे तत्वों के विरु द्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करे। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रदशर््ान भी किया। मौके पर एसडीएम केराकत केके मिश्र भी पहुंच गये थे। बताया जाता है कि सुरैला गांव में बजरंगबली मंदिर के पास एक पीपल का पेड़ है। पेड़ के चबूतरे पर हनुमान की मूर्ति रखी गयी थी। रात में किसी शरारती तत्वों ने मूर्ति तोड़ दिया। देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। लोगों में काफी आक्रोश रहा। प्रदशर््ान करने वालों में कमला सिंह, सबलू सिंह, संजय मिश्रा,सरोज सिंह, मुन्ना तिवारी, निर्भय सिंह, श्रीनिवास तिवारी, विक्की सिंह, बच्चा सिंह, भीमा सिंह, अनिल सिंह आदि ग्रामीण रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GrOKWF
0 Comments