नया सबेरा नेटवर्क
सीआरओ से किसानों ने ब्याज व क्षतिपूर्ति देने की उठाई मांग
चंदवक,जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण के संबंध में जनपद के प्रभावित बीस गांवों के सैकड़ों किसानों संग सीआरओ ने विधायक दिनेश चौधरी की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत डोभी के सभागार में मंगलवार देर शाम तक बैठक कर विचार विमशर््ा किया। जनपद न्यायालय द्वारा एनएचएआई की ओर से दाखिल याचिका खारिज किए जाने के बाद राजमार्ग के निर्माण व मुआवजा वितरित किए जाने के संबंध में यह पहली बैठक थीं जिसमें मुआवजा वितरण में कोई समस्या न आए इसपर विचार विमशर््ा हुआ। बैठक में किसानों ने सीआरओ से बारह प्रतिशत क्षतिपूर्ति व नौ प्रतिशत ब्याज देने की मांग की। सीआरओ राम कुमार द्विवेदी ने न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय, भू अधिग्रहण किए जाने व मुआवजा वितरण, मुआवजा पाने के लिए लगने वाले कागजात के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अब तक राजमार्ग के निर्माण में जो भी विलंब हुआ उसके लिए किसान नहीं एनएचएआई जिम्मेदार है क्योंकि न्यायालय किसान नहीं एनएचएआई गई थी। किसानों ने मांग की कि जब से एवार्ड घोषित किया गया है तब से बारह प्रतिशत क्षतिपूर्ति व 2017-18 से प्रतिवर्ष पर बारह प्रतिशत ब्याज दिया जाय। विधायक दिनेश चौधरी ने किसानों को आ·ाासन दिया कि उनका अहित नहीं होगा किसान मुआवजा वितरण में सहयोग करें। जिससे अतिशीघ्र राजमार्ग का निर्माण प्रारंभ हो सके। बैठक में सूर्यनाथ सिंह,राम वृक्ष सिंह, रामे·ार सिंह, अरविंद पांडेय,महेंद्र प्रजापति,राम विलास, विनय कुमार सिंह,जय प्रकाश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pEQsOs
0 Comments