सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी प्रिंसू को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी प्रिंसू को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पुरानी पेंशन सहित सात सूत्री मांग पत्र को लेकर शिक्षक हुए एक जुट
जौनपुर। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सात सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 22 अक्टूबर से चल रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण के अंतिम दिन अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपदीय एंव ब्लाक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली सहित सात सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू को सौंपते हुए उनसे शिक्षकों की लंबित मांगों को मुख्यमंत्री के सामने उठाने और उनसे इसपर सहानुभूति पूर्वक समस्याओं के निस्तारण पर विचार कर करने का निवेदन किया। विधायक प्रिंसू ने कहा कि वो शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर विस्तृत चर्चा करूंगा। उधर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी को भी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि मैं खुद भी शिक्षक हूं इसलिए शिक्षकों की समस्याओं से अच्छी तरह परिचित भी हूँ और उसके निस्तारण को लेकर गम्भीरता पूर्वक उचित मंच पर हमेशा उठाती रहती हूं। जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) ने पूरे प्रदेश में विगत चार अक्टूबर को पूरे प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों की वर्षों लंबित प्रमुख सात सूत्रीय मांगों के संदर्भ में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों वर्षों से लंबित प्रमुख मांगों  पुरानी पेंशन बहाली, एक दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नत प्राथमिक के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर के सहायक हो 17140 एवं जूनियर के प्रधानाध्यापक को 18150 न्यूनतम वेतनमान दिया जाना, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना, मृतक आश्रित परिवार वालों को योग्यता के अनुसार नियुक्ति, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक साथियों को शिक्षक पद पर समायोजन, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया को जल्दी प्रारंभ किया जाना, वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने आदि पर सांसद एंव विधायक से विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर जनपदीय संगठन मंत्री अ·ानी कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल, मडि़याहूं अध्यक्ष विशाल सिंह, साकेत सिंह आदि उपस्थित रहे।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CksU4J
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534