Adsense

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मगरावा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को थाने पर प्रदशर््ान किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पीडि़त की तहरीर न लेकर मामला रफा दफा करना चाहा। मगरावा गांव निवासी राकेश गौतम का आरोप है कि मंगलवार को देर शाम पड़ोसी गांव कौवापार के कुछ युवक गांव से गुजर रही लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका विरोध किया गया तो उन युवकों ने अपने गांव से और युवकों को बुलवाकर मारपीट दिया। जिससे राकेश गौतम उसकी मां बिंदु देवी और चाचा अवधेश घायल हो गये। राकेश ने बताया कि बुधवार को सुबह जब वह आरोपितों के विरु द्ध तहरीर लेकर थाना पर पहुंचा तो पुलिस ने उसकी तहरीर नहीं लिया। यह बात जब उसने आकर गांव वालों को बताया तो गांव से महिला व पुरु ष दर्जनों की संख्या में गौराबादशाहपुर थाना पहुंचकर प्रदशर््ान किये। उसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर घायलों को मेडिकल के लिये भेजा। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है कि पुलिस पर आरोप गलत है। राकेश की तहरीर पर पांच नामजद व चार पांच अज्ञात के विरु द्ध एससीएसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vXwY8Y

Post a Comment

0 Comments