नया सबेरा नेटवर्क
बख्शा,जौनपुर। स्थानी विकास खंड अंतर्गत ग्राम चुरावनपुर स्थित मां गुजराती स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डाक विभाग द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। डाक अधीक्षक पीसी तिवारी के निर्देश पर सहायक डाक अधीक्षक सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों तक डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पर आधार कार्ड बनाने से लेकर, सुकन्या समृद्धि खाता खोलना, पीएलआई,आरपी एलई सहित अन्य योजना का काम शाखा डाक पाल राजेश कुमार कन्नौजिया के द्वारा किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू ने ग्रामीणों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग शिविर में पहुंचकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। इस मौके पर ओवरसियर छोटेलाल तिवारी, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pBfe1W
0 Comments