नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सरकार द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि श्रमिकों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका लाभ सभी श्रमिकों तक पहुंच सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक पंजीकरण आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी मजदूर वर्ग को पंजीकृत किया जा रहा है। इन पंजीकृत मजदूरों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इसी के तहत नगर के पुरानी बाजार वार्ड में सभासद जानकी कृष्णकांत सोनी ने आजमगढ़ मार्ग पर श्रमिक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जिसमें 80 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि कृष्णकांत सोनी ने बताया कि जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो गया है उन श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही 13 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। श्रम विभाग में पंजीकृत होने के बाद श्रमिक को मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, पुत्री विवाह सहायता योजना, आवास सहायता योजना, शौचालय सहायता योजना (आवास योजना के तहत), चिकित्सा सुविधा योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना और अक्षमता पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान विद्यासागर गुप्ता, विकास सोनी, रचितराम यादव, मिठाई जायसवाल ने विशेष सहयोग किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AeVgvC
Tags
recent