नया सबेरा नेटवर्क
तैयारियां पूरी, डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आज
जौनपुर। उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह की उपस्थिति मे एनपीएस सहित अन्य शिक्षक समस्याओ और जि0वि0निरीक्षक कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरु द्ध कल 8अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदशर््ान को सफल बनाने के लिए जनपदीय पदाधिकारियो द्वारा गुरूवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों- जनक कुमारी इन्टर कालेज, टीडी इन्टर कालेज, मुक्ते·ार बालिका इन्टर कालेज, बीआरपी इन्टर कालेज,सरस्वती इन्टर कालेज, नगर पालिका बालिका इन्टर कालेज, राज कालेज, नगर पालिका इन्टर कालेज, रजा डीएम शिया इन्टर कालेज, मो.हसन इन्टर कालेज और अशोक इन्टर कालेज हरखपुर का दौरा किया गया।इस दौरान इन विद्यालयों मे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए उप्रमाशि संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि जि.वि.निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाने और उसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए धरना-प्रदशर््ान आवश्यक है और कल आपकी बड़ी तादाद निश्चित रूप आपकी कई समस्याओ का समाधान करा देगी। प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राकेश सिंह ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों का दौरा करने के बाद विभिन्न शिक्षक समस्याओ के प्रति शिक्षक साथियो का जबरदस्त उत्साह को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि कल का धरना-प्रदशर््ान ऐतिहासिक होगा और जि.वि.निरीक्षक कार्यालय को भी इसका एहसास हो जाएगा कि वास्तव मे शिक्षको की प्रतिनिधित्व कौन संगठन करता है ? जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह और जिला मंत्री तेरस यादव ने जनपद के शिक्षक साथियो से अपील की है कि 8अक्टूबर को 10:30 बजे भारी संख्या मे जि.वि.निरीक्षक कार्यालय पर उपस्थित होकर धरने को सफल बनावे और संगठन को मजबूत करे। इस दौरान उपाध्यक्षगण राजेश सिंह मिहरावा,सुनील कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह राज कालेज डा. गजाधर राय सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uOEFO5
0 Comments