नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के कौवापार गांव स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान में मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अच्छा प्रदशर््ान करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि समाजसेवी जितेंद्र यादव ने पुरस्कृत किया। जिसमे प्रथम स्थान श्रद्धा मौर्या, द्धितीय स्थान खुशी यादव, तृतीय स्थान अनमोल यादव को, प्रिया पाल,आँचल मौर्या, सृष्टि यादव , निखिल, आदित्य को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का आरंभ संविधान की प्रस्तावना के वाचन के साथ शुरू हुआ।संस्थान के संचालक नितेश यादव ने मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव का माल्यार्पण करके स्वागत किये एव संस्थान का मोमेंटो देकर सम्मानित किए। जितेंद्र यादव ने कहा कि आप लोग बहुत भाग्यशाली है कि लॉकडाउन के समय शुरू समाजवादी शिक्षण संस्थान संस्थापक नितेश यादव लगातार आप लोगो को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे है तथा समय समय पर इस तरीके का प्रतियोगिता करा के शिक्षा के क्षेत्र में आप लोगो को आगे ले जाने का कार्य कर रहे है। संचालन चरन यादव ने किया। संस्थापक नितेश यादव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम साहब यादव, अध्यापक कृष्ण मोहन यादव, डॉ साहुल, अत्येन्द्र, सुरेश, पंकज, योगेंद्र, मिथिलेश, शुभम, आर्यन, अंकित, राहुल , रोहित ,विकाश, नन्हे, छोटू वनवाशी, मझड़ी, मनीष सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vNWMnR
0 Comments