नया सबेरा नेटवर्क
चौकियां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल की आस्था का केंद्र मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां शीतला जी का दर्शन-पूजन कर मत्था टेका। देखा गया कि बुधवार की भोर में 4 बजे मन्दिर परिसर का कपाट खुला जिसके बाद आरती, हवन, पूजन के साथ माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों की लंबी कतार सुबह से लगी हुई थी जो देर रात तक जारी रही। दर्शनार्थी लाइन में खड़े होकर माता रानी के दरबार में दर्शन-पूजन करते हुए नजर आये। इसके बाबत मन्दिर परिसर को आकर्षण रूप से सजाया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि मेला प्रभारी/थाना प्रभारी लाइन बाजार अखिलेश मिश्रा, उपनिरीक्षक विनोद अंचल, चौकियां धाम प्रभारी शैलेन्द्र पाण्डेय मयफोर्स डटे नजर आये।
शो पीस बना मेटल डिटेक्टर
चौकियां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकियां धाम के प्रवेश द्वार पर लगा मेटल डिटेक्टर टेस्ट मशीन बंद पड़ा हुआ है। बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगाया गया था। मेला समापन होने के कगार पर है लेकिन अभी भी उक्त मशीन बंद पड़ा हुआ है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AHD6CS
0 Comments