नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए कराई गयी जे ई ई एडवांस्ड परीक्षा में बदलापुर तहसील के ग्राम फत्तूपुर निवासी अनन्त विक्रम सिंह ने क्वालीफाई किया है! उन्हें 3021 वीं रैंक मिली है! वह वरिष्ठ अधिवक्ता राय अवीन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र हैं! माँ बिन्दु सिंह शिक्षिका हैं! वर्ष 2018 में एन पी एस पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल की परीक्षा में अनन्त विक्रम सिंह जिले की मेरिट में आने के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडल सहित एक टेबलेट तथा इक्कीस हजार रुपये से सम्मानित किया था! परीक्षा में मिली कामयाबी पर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, बुलंदशहर के एस एस पी संतोष कुमार सिंह, रिटायर्ड एडीएम विद्या शंकर सिंह,प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह, एन पीएस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अरुण सिंह, एसडीएम संजय मिश्र, तहसीलदार मृदुला दुबे , अधिवक्ता मुन्नालाल यादव आदि लोगों ने अनन्त विक्रम सिंह को बधाई दिया है! गौरतलब है कि आई आई टी खडकपुर ने देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए जे ई ई एडवांस्ड 2021 की परीक्षा तीन अक्टूबर को करायी थी!
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lNRNA6
Tags
recent