Adsense

मनपा शालाओं में ऑनलाइन मनाई गई राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की जयंती | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई  बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग अंतर्गत एफ तथा जी उत्तर विभाग में शिक्षण अधिकारी राजू तड़वी, उप शिक्षणाधिकारी संजीवनी कापसे  तथा प्रशासकीय अधिकारी   किसन बी पावडे़-पाटिल एवं सभी विभाग निरीक्षकों के कुशल मार्ग दर्शन में भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाईल मैन तथा भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम जयंती समारोह का  ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  मनपा  शिक्षण विभाग के लोकप्रिय  विभाग निरीक्षक जगदीश.एन गायकवाड ने किया। सर्वप्रथम ऑनलाइन  डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदन तथा कार्यक्रम की प्रस्ताविकी स्वरसम्राट शिक्षक पवनकुमार शुक्ल तथा  विनोद कुमार शुक्ल द्वारा पारंपरिक विधि से ऑनलाइन संपन्न किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी,शालेय विद्यार्थियों,अधिकांश शिक्षकों पालकों तथा एस एम सी प्रतिनिधियों ने आज के प्रमुख दिन विशेष विजय दशमी- दशहरा तथा वर्तमान समय में राष्ट्र की प्रमुख चुनौती -विद्यार्थियों में   कुशल वाचन, लेखन, अभिव्यक्ति तथा सुसंवाद के अनुप्रयोग विषय पर पूर्व राष्ट्रपति मिसाईल मैन  डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व तथा कृतित्त्व को याद करते हुए अपने वक्तृत्व, भाषण, पुस्तकीय वाचन, स्वरचित काव्यपाठ, गीत , एकांकी ,आत्मकथा, कथाकहानी  तथा हास्य व्यंग्य प्रस्तुत कर वाचन प्रेरणा दिवस  में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रकट किया। इस अवसर पर मनपा शिक्षण विभाग के लोकप्रिय मुख्यशिक्षक श्री विनोद कुमार मिश्र,तथा देवेंद्र कुमार सिंह ने  प्रतिनिधि प्रधानाध्यापक के रूप में अपने संदेश सूचक प्रेरणादाई मंतव्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया।  प्रमुख अतिथि के रूप में गोवंडी खाजगी शाला के प्रधानाचार्य तथा लोकमंगल सेवा संघ मुंबई  के अध्यक्ष आर बी सिंह ने भी विजय दशमी तथा वाचन प्रेरणा दिवस  विषय  के अंतर्गत असत्य पर सत्य की विजय,शिक्षा संस्कृति, सभ्यता शोध तथा एकता व  संगठन शक्ति नामक  बहुआयामी विषयों पर अपने  संदेश व्यक्त किए। कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन यशस्वी मुख्यशिक्षिका लीलावती सिंह ,मोहिनी कावले, ऊषा पथनवार,लक्ष्मी पोटे, दिनेश शरियाम, वकील कुमार जैसल,अरविंद पांडेय ,  जसपाल कौर बांगा,पंचदेव मौर्या, स्नेहा शिंदे , सूबेदार विश्वकर्मा सहित विभाग के अधिकांश मुख्य शिक्षक, इंचार्ज शिक्षक तथा वरिष्ठ शिक्षक प्रमिला सिंह,ओमप्रकाश मिश्र ,विश्वनाथ तिवारी ,सुनील कुमार पांडेय,सुधीर कोचे , कुशल कवयित्री पूनम शिंदे,नागेंद्र यादव, उग्रसेन सिंह,योगेंद्र सिंह,सत्यदेव यादव, प्रेमशंकर दुबे, अशोककुमार भट्ट, विजय सिंह, अजय कुमार पाल ,लल्लन यादव, आनंद सिंह, उमाशंकर यादव , नवीन कारेमोरे,विशाल चाफेकर एवं एस एम सी प्रतिनिधियों ने किया।जबकि प्रेरणा तथा प्रोत्साहन के रूप में कार्यकुशल विभाग निरिक्षिका प्रीती पाटिल,कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, मुख्यशिक्षक सूर्यकांत विरकर, किशोर जाधव, भगवान भुसारा,सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, राम अवतार यादव का अप्रतिम  योगदान रहा। उपस्थित विद्यार्थियों,शिक्षकों पालकों तथा प्रमुख अतिथियों एवं अधिकारियों को ऑनलाइन लाल गुलाब तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर गौरवान्वित किया गया। कार्यक्रम का तंत्रस्नेही क्रियान्वयन शिक्षक आलोकप्रताप सिंह, अरविंदगुप्ता ,राजन राठोड सहित कुशल  एम कॉम विद्यार्थी सूरज सिंह ने किया जबकि  ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन शिक्षण विभाग में समर्पित शिक्षक हवलदार सिंह तथा शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष उपेंद्रप्रताप राय ने कुशलतापूर्वक  संपन्न किया। उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार  मुख्यशिक्षिका पुष्पा कोली  तथा प्रितपाल कौर अरोरा ने अतिशय  विनम्रमता एवं शालीनता के साथ प्रकट किया।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल की ग्रैण्ड ओपनिंग 15 अक्टूबर 2021 को # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*



*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Z0fBbs

Post a Comment

0 Comments