Adsense

भाजपा ने राजभर समाज को सबसे ज्यादा ठगा-रमाशंकर | #NayaSaberaNetwork

भाजपा ने राजभर समाज को सबसे ज्यादा ठगा-रमाशंकर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
राजभर सम्मेलन का आयोजन करंजाकला ब्लॉक में हुआ
जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा राजभर सम्मेलन करंजकला ब्लॉक के किशुनपुर गांव में गुरूवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि राजभर समाज का भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा ठगा ह। राजभर समाज को अपने इस अपमान का बदला लेना होगा। भाजपा सरकार को हटाकर ही दम लेना है राजभर समाज का कोई हक और सम्मान दिला सकता है तो वह सिर्फ  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही दे सकते हैं। प्रदेश में सपा सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश स्तर पर जातीय जनगणना कराएगी और पिछड़ों को उनका हक और सम्मान दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना नहीं कराना चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़े जाग जाएंगे और वह अपना हक और सम्मान मांगेंगे। पिछड़ों की गिनती हो जाए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना नहीं कराना चाहती है। कहा कि पिछड़े और दलितों की यह सबसे बड़ी मांग है। भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने के साथ ही पिछड़ों और दलितों का आरक्षण भी बेंच दे रही है। अगर सब कुछ निजी हाथों में चला जाएगा तो आरक्षण कौन देगा।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं किया। किसानों की आय दुगनी नहीं हुई। लैपटॉप नहीं बांटा। बिजली महंगी कर दी। डीजल, पेट्रोल खाद, बीज, महंगा हो गया किसानों की आय पहले से कम हो गई है। इस मौके पर डा.अवधनाथ पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, इंदु प्रकाश सिंह, सुनील राजभर,अखिलेश यादव,अजय राजभर, अजय प्रजापति,तौफीक अहमद, रामाशंकर यादव,संदीप बिन्द, रत्नाकर चैबे,सोनू राजभर, रमेश राजभर,राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शिवमूरत राजभर व संचालन रमेश साहनी ने किया।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C34YTD

Post a Comment

0 Comments