नया सबेरा नेटवर्क
ड्रग्स केस (Mumbai Drugs case) की वजह से करीब 19 दिनों से परिवार से दूर रह रहे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने के लिए आज गुरुवार सुबह उनके पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आर्थर रोड जेल पहुंचे। आर्यन खान इस वक्त ड्रग्स केस में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। 20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस केस के दौरान पहली बार 21 अक्टूबर की सुबह बेटे से मिलने शाहरुख जेल पहुंचे, जहां बाहर खड़ी मीडिया की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। मुश्किल से घिरे पिता शाहरुख को इस वक्त भीड़ में फंसे देखकर जिसपर अब बॉलिवुड हस्तियां अपना रिऐक्शंस दे रही हैं।
शाहरुख खान को जेल के बाहर देखते ही वहां खड़ी मीडिया की भीड़ उनकी तरफ दौड़ी। भीड़ से घिरे शाहरुख खान को देखकर कई फिल्म स्टार्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। पूजा भट्ट, सोनू सूद, हंसल मेहता जैसे कई सिलेब्रिटीज़ ने इसी मुद्दे पर ट्वीट किया है।
पूजा भट्ट ने भी ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी दिखाई है। पूजा भट्ट ने लिखा है, 'प्रेस के प्रिय सदस्य। मुझे पता है कि समय पहले से काफी ज्यादा मुश्किल हो गया हैअधिक कठिन है और आप पर एक बाइट लेने के लिए काफी दबाव है, भले ही इसके लिए आपको अपनी हेल्थ और सेफ्टी से समझौता ही क्यों न करना पड़े। लेकिन आप अपने बच्चों को इस पैक व्यवहार को एक्सप्लेन कैसे करेंगे। ट्रैजिक।'
फिल्मी हस्तियों के अलावा शाहरुख के फैन्स ने भी मीडिया पर निशाना साधा है। बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान को अन्य 7 लोगों के साथ ड्रग्स के आरोप में 2 अक्टूबर की आधी रात को पकड़ा था। इसके बाद एनसीबी की कस्टडी में थे और फिर सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायित हिरासत में भेज दिया गया था। 21 अक्टूबर जो आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी, जिसके बाद आर्यन के वक्ली ने हाई कोर्ट का रुख किया।
एनडीपीसएस ऐक्ट के तहत स्पेशल सेशंस अदालत ने गुरुवार को आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक कर दी है। यानी अब यदि मंगलवार, 26 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट से आर्यन को जमानत नहीं मिलती है तो वह कम से कम 30 अक्टूबर तक आर्थर रोड जेल में ही कैद रहेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jqxXt7
0 Comments